उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह नोएडा शहर के निवासियों को बड़ी सौगात दी है। योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ में बैठे हुए नोएडा के सेक्टर 21ए में स्थित नोएडा स्टेडियम में बन रहे इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया है।
इस स्टेडियम में बैडमिंटन, जूडो कराटे, टेबल टेनिस, कुश्ती, बॉस्केटबॉल, और वॉलीबॉल जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी। इस स्टेडियम में शूटिंग रेंज की भी सुविधा उपलब्ध है। इस इंडोर स्टेडियम की लागत 101 करोड़ रुपये है। नवनिर्मित बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण और 65वीं नेशनल फ्री-स्टाइल सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन हुआ है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, उत्तर प्रदेश पूरे विश्व में काफी तेजी से विकास की गति पर चल रहा है। इस स्टेडियम के बनने के बाद सिर्फ गौतम बुद्ध नगर ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर के लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है। इस मौके पर नोएडा के विधायक पंकज सिंह, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह समेत नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस बार यूपी दिवस लखनऊ के साथ गौतम बुद्ध नगर में भी बनाया जाएगा। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण समेत तीनों प्राधिकरण तैयारी में जुटे हुए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस भी योगी आदित्यनाथ के स्वागत की तैयारी में लगी हुई है।
More Stories
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आए ग्रेटर नोएडा, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का जायजा लिया
राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर, यूपी में मामले 12 हज़ार के पार
प्रशांत किशोर की क्लबहॉउस ऑडियो चैट लीक, बोले हिम्मत हो तो जारी करें पूरी चैट
नाईट कर्फ्यू के दौरान भी नहीं रुक रहे अवैध धंधे, एनसीआर के बार मे पुलिस ने मारा छापा, 4 लड़कियां एक लड़के के साथ…
वर्क फ्रॉम होम कल्चर के बढ़ने से बढ़े रीढ़ की हड्डियों में दिक्क्त के मामले, क्या है उपाय?