उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार 25 जनवरी 2020 को नोएडा आ रहे थे। लेकिन खराब मौसम और कोहरे के कारण उन्होंने नोएडा आना रद्द कर दिया है।
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधकारी सुहास एलवाई ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा आने वाले थे। लेकिन वह खराब मौसम के कारण नोएडा नहीं आ रहे हैं। अब वह लखनऊ से ही ऑनलाइन के माध्यम से नोएडा में 415 करोड़ रुपए की 10 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
योगी आदित्यनाथ आज नोएडा में शहीद भगत सिंह पार्क, बायो डायवर्सिटी पार्क और नोएडा सेक्टर 16A फिल्म सिटी में पार्किंग का शिलान्यास ऑनलाइन करेंगे। इससे पहले योगी आदित्यनाथ इनडोर स्टेडियम का शिलान्यास कर चुके हैं। योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के शिल्प हॉट के सामने हेलीपैड बनाया था। जिसके आसपास काफी सजावट की हुई थी। शिल्प हॉट में यमुना ऑथोरिटी को एक पवेलियन आवंटित किया गया है। जिसमे यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट का मिनी मॉडल पेश किया है।
More Stories
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज फिर आए कोरोना के 219 नए मामले, यहां देखिए पूरे जिले की रिपोर्ट
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने सुनील सिंह को मनाया, बने बीजेपी के खेवनहार
नोएडा की झुग्गियों में लगी भीषण आग में दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत,कई लोग हुए बेघर
नोएडा के सेक्टर 63 के समीप झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, पुलिस ने पाया आग पर काबू
लगातार विरोध के बाद, बीजेपी ने काटा संगीता सेंगर का टिकट