योगी आदित्यनाथ ने किया बच्चों के कोविड टीकाकरण योजना का शुभारंभ, गौतम बुद्ध नगर में इन 27 स्थानों पर बच्चों को लग रही वैक्सीन

by MLP DESK
0 comment

उत्तर प्रदेश में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण योजना का शुभारंभ किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में आज से बच्चों को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में 15 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

 

Reuters

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने 1.40 करोड़ किशोरों के टीकाकरण की तैयारी की है। उत्तर प्रदेश में 15 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 2150 हजार केंद्र बनाए गए हैं। वैसे तो टोटल उत्तर प्रदेश में 16 हजार केंद्र है। जहां पर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।

 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इन 27 सेंटरों पर बच्चों को लग रही वैक्सीन

एपीजे स्कूल, नोएडा
एसीसी कान्वेंट स्कूल सेक्टर-33, नोएडा
महामाया बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-44, नोएडा
गौतमबुद्ध नगर बालक इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा
काल हुबर स्कूल सेक्टर-62, नोएडा
पं. सलिगराम इंटर कॉलेज, हबीबपुर
नवजीवन इंटर कॉलेज, गेझा
सेंट जोसफ स्कूल, ग्रेटर नोएडा
केआर मंगलम, ग्रेटर नोएडा
दॉ समसारा स्कूल वर्ल्ड एकडमी, ग्रेटर नोएडा
बिहारी लाल इंटर कॉलेज, दनकौर
सरस्वती विद्यापीठ कॉलेज, दनकौर
एसडी कन्या विद्यालय, बिसालपुर
ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल टेक्जोन-7, रोजा जलालपुर
वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, दादरी
मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी
राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज, बिसाहड़ा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस, खेड़ी-भनौता
पब्लिक इंटर कॉलेज, रबुपुरा
जनता इंटर कॉलेज, जेवर
पब्लिक इंटर कॉलेज, जहांगीरपुर
दिगंबर अयाल सरस्वती विद्यालय, दनकौर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसरख
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, बादलपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जेवर
जीआईएमएस, कासना
चाइल्ड पीजीआई, सेक्टर-30, नोएडा

About Post Author