मतगणना के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब 20 हजार छात्रों को स्मार्टफोन और टेबलेट बांटे जाएंगे। इसको लेकर गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से गौतम बुद्ध नगर के छात्रों के लिए 19,585 टेबलेट और स्मार्टफोन मिल चुके हैं। फिलहाल चुनाव के कारण इन टेबलेट और स्मार्टफोन को नहीं बांटा गया है। अब मतगणना पूरी होने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के छात्रों को यह स्मार्टफोन और टेबलेट बांटे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहर के छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन बांटने के लिए गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी आने वाले थे। लेकिन जिस दिन योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम था। उस दिन मौसम काफी ज्यादा खराब था। जिसकी वजह से योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा नहीं आ सके। योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था कि वह ग्रेटर नोएडा में स्थित जीबीयू यूनिवर्सिटी में छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करते।
उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर में छात्रों को बांटने के लिए 19,585 टैबलेट और स्मार्टफोन आ चुके हैं। इसके अलावा अभी तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 62 हजार से अधिक छात्रों ने टैबलेट और स्मार्टफोन लेने के लिए आवेदन किया है। इनमें से अभी तक 59 हजार 164 छात्रों के आवेदन को स्वीकृति मिल गई है। जिनको जल्द ही टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।