सांपों के जहर की सप्लाई मामले में कोर्ट से यूट्यूबर एल्विश यादव को मिला झटका, नहीं मिली जमानत

by Priya Pandey
0 comment

यूट्यूबर एल्विश यादव ( Elvish Yadav) की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एल्विश यादव को कोर्ट से जमानत नहीं मिली और वह दोबारा जेल चले गए हैं। एल्विश यादव के साथ उनके साथी ईश्वर और विनय भी जेल के लिए रवाना हो गए हैं। स्नेक ड्रग सप्लाई केस में उन्हें आज चौथे दिन जमानत नहीं मिली है। सांपों के जहर की सप्लाई मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में एसीजेएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को एल्विश यादव को पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया। तमाम सबूत और गवाहों को ध्यान रखते हुए उसकी जमानत अभी के लिए रोक दी गई है। इसी के साथ कोर्ट ने एल्विश यादव को वापस जेल भेज दिया है। एल्विश यादव के साथ उसके साथी विनय और ईश्वर को भी जेल भेजा गया है।

आपको बता दें कि सांपों के जहर की सप्लाई मामले में पुलिस ने एल्विश यादव को बीते रविवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद सोमवार को कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन वकीलों ने हड़ताल कर दी। जिसके बाद से वह लगातार जेल में बंद है। अब बुधवार को सुनवाई के लिए एल्विश यादव को गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में लाया गया।

 

About Post Author