ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने की बैठक, क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जल्द करेंगे बड़ा आंदोलन

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा में रविवार को ओमीक्रोन वन सेक्टर में किसान यूनियन अम्बावता ने एक बैठक का आयोजन किया।इस बैठक में संगठन का विस्तार किया गया। साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान किसानों और निवासियों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ जल्द ही बड़े आंदोलन की बात हुई। मुख्य रूप से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कंप्लीशन मकान के ऊपर भारी पेनल्टी लगाना। सेक्टरों में चरमराई हुई सफाई व्यवस्था , कम्युनिटी सेंटर न बनने, इन विषयों को लेकर चर्चा हुई।

कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिला मुआवजा
बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि प्राधिकरण किसानों और नौजवानों का शोषण कर रहा है। किसानों का बढ़ा हुआ अतिरिक्त मुआवजा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी नहीं दिया गया है। सेक्टरों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे है। जिसकी वजह से सेक्टर वासी काफी परेशान है।

जल्द करेंगे बड़ा आंदोलन
इस दौरान विकास प्रधान ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए लोगों को जोड़ा जा रहा है। संगठन का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही प्राधिकरण पर किसानों और शहर वासियों की समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

संगठन का किया गया विस्तार
संगठन का विस्तार करते हुए योगिंदर मावी को युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया ।धर्मेंद्र भाटी को जिला कार्यकारिणी सदस्य, मनोज भगत जी को नगर अध्यक्ष दादरी, भानु प्रताप को संरक्षक, पवन विश्वकर्मा को सेक्टर अध्यक्ष, प्रभुनाथ सिंह को प्रदेश सचिव बिहार, जिले प्रधान को ग्राम अध्यक्ष रायपुर, मनजीत कसाना को जिला कार्यकारिणी सदस्य, मुकेश मावी को ग्राम अध्यक्ष मडैया और अरुण मावी को महासचिव मडैया बनाया गया।इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की सदस्यता ग्रहण की ।

About Post Author