सेक्स स्कैंडल में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बड़ा एक्शन, ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

by Priya Pandey
0 comment

सेक्स स्कैंडल में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि करते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि अनेक महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। हासन लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार को भारत वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है। बता दें की पुलिस ने रेवन्ना के खिलाफ केस एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में दावा किया गया है कि सांसद और उनके पिता एचडी रेवन्ना ने वर्षों तक उसके साथ दुर्व्यवहार किया था।

मंत्री ने कहा कि सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए बनी विशेष जांच दल (एसआईटी) इस बात पर फैसला करेगा कि प्रज्वल को कैसे वापस लाया जाए। जी परमेश्वर ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि एसआईटी तय प्रक्रिया के तहत काम कर रही है। मैं इससे ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि मेरे पास भी हर चीज के बारे में जानकारी नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने एक एसआईटी का गठन किया है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी आजादी दी है।

आपको बता दें की किसी अपराध के संबंध में अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग निकाय की ओर से किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अपने सदस्य देशों से अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है।

About Post Author