ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने रॉन्ग साइड ड्राइविंग के खिलाफ़ चलाया अभियान

by Priya Pandey
0 comment

लगातार बढ़ते सड़क हादसों के खिलाफ़ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभियान चलाया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने सड़क पर उतरकर गलत दिशा से आने वाली गाड़ियों को रोका और उन्हें सही दिशा से जाने के लिए प्रेरित किया। इको विलेज 2 के पास हाल के दिनों में गलत दिशा से आने वाली गाड़ियों की वजह से हादसे हुए हैं।

लोगों को जागरुक करने के अभियान में स्कूल की स्टूडेंट शाम्भवी वर्मा और अर्षिका सिंह ने रॉन्ग साइड में आने वालों से अपील की कि प्लीज़ सही दिशा में गाड़ी चलाएं जिससे हम बच्चे भी सुरक्षित रहें। इस अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले राजकुमार, आशीष श्रीवास्तव, स्निग्ध सिंह, अमित सिंह, डीके सिन्हा ने कहा है कि इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। वहीं अभियान में ज्योति जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, शिव सूथार, अनुपम मिश्रा, देवेश चहल, संजय टंडन, विजय गुप्ता, राहुल, दिनेश चंद्रा, राकेश तिवारी, अवशेष सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और प्रण लिया कि कभी खुद भी ग़लत दिशा में गाड़ी नहीं चलाएंगे और अगर दूसरों को चलाते देखेंगे तो उन्हें भी रोकेंगे।

About Post Author