सुपेटरटेक बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठे बायर्स, थाली बजाकर कर रहे धरना प्रदर्शन

by Priya Pandey
0 comment

यमुना प्राधिकरण पर सुपरटेक अपकंट्री के बायर्स का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इन लोगों ने 2012 में बिल्डर को पूरी पेमेंट कर दी, लेकिन आज तक इनकी रजिस्ट्री नहीं हुई है। फर्जी तरीके से इन लोगों को पजेशन दिया गया है। रजिस्ट्री और अन्य मूलभूत मांगों को लेकर इन्होंने बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए।बायर्स थाली बजाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बिल्डर के वायदे के मुताबिक, इन्हें आज से 10 साल पहले प्लाट /फ्लैट पर कब्जा मिल जाना चाहिए था। लेकिन अभी भी ये खाली हाथ है। आज ये लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। पीड़ित होम बायर्स यमुना प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठे हुए हैं। इनका कहना है कि कोई अधिकारी उनकी नहीं सुन रहा है। जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, इन लोगों का धरना जारी रहेगा।

धरने पर बैठे राकेश भशीन ने बताया कि उन्होंने 2010 में सुपरटेक से प्लाट लिया था। साल 2013 में उनको पजेशन देना था। मैंने पूरी पेमेंट करीब 30 लाख रुपये 2013 में ही दे दी। इसके अलावा सभी तरह के चार्ज भी लिए, लेकिन अभी तक वहां पर कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि इलीगल ओसी के तहत रजिस्ट्री कराने के बात कह रहे है। इन दौरान बेमतलब के चार्ज लगाए गए हैं, जो कि बिल्डर को प्राधिकरण को देने हैं। लेकिन वो हमसे मांगे जा रहे हैं। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, हम धरना देते रहेंगे।

About Post Author