French Open : जोकोविच ने रचा इतिहास, 13 बार के चैंपियन नडाल को हराया

by Sachin Singh Rathore
0 comment

दुनिया के नंबर-1 मेन्स टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में 13 बार के चैंपियन राफेल नडाल को 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हरा दिया।

फाइनल में अब जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-5 ग्रीस के सितसिपास से होगा। जोकोविच नडाल को रोलैंड गैरोस पर सेमीफाइनल में हराने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही जोकोविच ने नडाल के 14वां फ्रेंच ओपन जीतने का सपना भी तोड़ दिया।

चार घंटे तक चले इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन जोकोविच ने आखिरी की छह गेम्स जीतकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में नडाल ने आसानी से पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया था। इसके बाद जोकोविच ने दूसरा सेट जीतकर मैच में वापसी की। तीसरा सेट टाई ब्रेकर में पहुंचा और जोकोविच ने 7-6 से जीत लिया। चौथे सेट में जोकोविच ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और नडाल को 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

ग्रीस के सिसिपास से होगा फाइनल

ग्रीस के सिसिपास ने जर्मनी ने एलेक्सेजेंडर जेवेरेव को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। सिसिपास ने इससे पहले सेमीफाइनल में जेवेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराया था। जोकोविच अगर रविवार को जीत जाते हैं तो बीते 50 साल में वह पहले खिलाड़ी होंगे जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम दो बार जीते हों। जोकोविच ने इससे पहले 2016 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।

 

About Post Author