IPL 2021 : IPL के बचे 31 मैच UAE में होंगे, T20 वर्ल्डकप की मिली मेजबानी

by Sachin Singh Rathore
0 comment

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के बचे 31 मुकाबले UAE में खेले जाएंगे। ये निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) की हुई विशेष आम बैठक (SGM) में लिया गया। टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है।

UAE 2013 में कर चुका है मेजबानी

पिछले सालUAE ने IPL के 13वें सीजन की मेजबानी की थी बता दें UAE में तीन प्रमुख स्टेडियम हैं शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (अबु धाबी), दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, जहां सभी मैचों का आयोजन होता है।

भारत को मिली T20 वर्ल्डकप की मेजबानी

टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी भारत को मिली है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे भारत से बाहर कराने की चर्चा चल रही है इसी को लेकर बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) से समय मांगा है। भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।

दिल्ली पहले और चेन्नई दूसरे स्थान पर

IPL-14 के टलने तक दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर थी तो वहीं , चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर थी और विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को भी 5 मैचों में जीत मिली है और वह तीसरे स्थान पर थी।
बता दें कि कई टीमों में कोरोना के केस सामने आने के बाद IPL 14 को 4 मई को टाल दिया गया था और 2 मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे।

About Post Author