Jharkhand: देवघर में बस और ट्रक की टक्कर, पांच कांवड़ियों की मौत; कई घायल

by Priya Pandey
0 comment

झारखंड के देवघर में मंगलवार तड़के बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं, 23 कांवड़िए घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को सुबह 4.30 बजे हुई, जब कांवड़ियों को ले जा रही बस मोहनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जमुनिया इलाके में गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में कई घायलों की गंभीर को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।देवघर के एसडीओ सदर रवि कुमार का कहना है, ‘दुर्घटना की सूचना सुबह करीब 4-5 बजे मिली। देवघर से बासुकीनाथ दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस एक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस ईंट के ढेर से टकरा गई। हादसे में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, और चार अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। शवों को सदर अस्पताल लाया गया है। पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, और 23 घायलों का इलाज चल रहा है।’ देवघर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि घायलों में से नौ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें एम्स देवघर में शिफ्ट किया गया है।

About Post Author