रणवीर सिंह का डीपफेक वीडियो वायरल, पॉलिटिकल पार्टी का सपोर्ट करते आए नजर

by Priya Pandey
0 comment

आमिर खान का AI आधारित वीडियो प्रसारित होने के बाद अब अभिनेता रणवीर सिंह का वाराणसी में जारी वीडियो का डीप फेक बनाकर जारी किया गया है। इंटरनेट मीडिया हैंडल से जारी इस वीडियो में वाराणसी में बीते दिनों नमो घाट पर बनारसी कपड़ों के प्रचार प्रसार के लिए आए अभिनेता के नौका विहार के दौरान दिए गए इंटरव्यू को नए सिरे से बनाकर उसे एक पार्टी के पक्ष में प्रचार करते हुए जारी किया गया है।आमिर खान के बाद रणवीर सिंह का एक राजनीतिक पार्टी का समर्थन करने का वीडियो प्रसारित होने के बाद से चर्चा में है। AI के डीपफेक तकनीक से बनाए गए इस वीडियो में Ranveer Singh को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए और ये कहते हुए देखा जा सकता है कि सत्तारूढ़ पार्टी का उद्देश्य लोगों के दर्द, समस्याओं और देश में बेरोजगारी का जश्न मनाना है। इस वीडियो के आखिरी में रणवीर मतदाताओं से सही पार्टी को वोट देने का आग्रह करते हैं और स्क्रीन पर ‘वोट फॉर कांग्रेस’ टैगलाइन चमकती देखी जा सकती है।

वास्तविक तौर पर यह प्रसारित हो रहा वीडियो रणवीर सिंह की बीते दिनों वाराणसी के दौरान नौका विहार का है। यहां पर यात्रा के दौरान वह बनारस शहर के अनुभव को साझा कर रहे थे। किसी ने इसमें वीडियो के साथ आवाज को मिक्स कर इसमें पार्टी विशेष के पक्ष में आवाज को शामिल कर वीडियो जारी कर दिया।

दरअसल वाराणसी में गंगा तट स्थित नमो घाट पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के लिए रणवीर सिंह और कृति सेनन के साथ मंच पर माडलिंग की थी। इसके साथ ही शो से पहले और बाद में भी दोनों बालीवुड कलाकारों ने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर मीडिया से अपने काशी के आध्यात्मिक अनुभव को भी साझा किया था। इस दौरान नौका पर साक्षात्कार के वीडियों का एआइ आधारित डीप फेक वीडियो जारी कर दिया गया।

About Post Author