RCB vs SRH : हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया, हैदराबाद ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

by Priya Pandey
0 comment

आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया इसके जवाब में आरसीबी 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन सकी। आरसीबी बनाम एसआरएच मुकाबले में कुल 549 रन बने है, जो टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है।

दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी की बदौलत बैंगलोर ने रन बनाए लेकिन वह हार नहीं टाल पाए। 6 विकेट पर आरसीबी 262 रन तक ही पहुंच पाया और 25 रन से हैदराबाद ने मैच अपने नाम किया। दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन फिफ्टी जमाई। 23 बॉल का सामना करने के बाद 4 चौके और इतने ही छक्के जमाते हुए उन्होंने पचास रन पूरे किए। लगातार टीम के लिए बड़े शॉट लगाते हुए मैच को आखिर तक लेकर गए। 35 बॉल पर 83 रन बनाकर वो आउट हुए और टीम 6 विकेट पर 262 रन तक ही पहुंच पाई।

स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 6 ओवर में ही 80 रन बना डाले। विराट 20 बॉल पर 42 रन बनाकर आउट हुए जबकि फाफ ने 28 गेंद पर 62 रन बनाए और विकेट गंवा दिया। इस तेज शुरुआत की वजह से ही टीम मैच में लगातार बनी रही।

About Post Author