विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शंभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। विक्की कौशल की इस किरदार की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हो गईं हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हैं। इन तस्वीरों को देखते ही फैन्स भी काफी खुश हो गए हैं।विक्की कौशल ने इन तस्वीरों में योद्धा का भेष धारण किया हुआ है। विक्की कौशल ने धोती कुर्ता पहना हुआ है। इसके साथ ही रुद्राक्ष की माला और लाल गमछा कमर में बांधा हुआ है। पतली और बारीक डाढ़ी के साथ विक्की कौशल का लुक किसी मराठा योद्धा की तरह लग रहा है। विक्की कौशल की इन तस्वीरों पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इन तस्वीरों को वायरल होते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विक्की कौशल के संभाजी महाराज के किरदार को लेकर फैन्स ने कहा, ‘विक्की कौशल अपनी पीढ़ी के सबसे जहीन एक्टर्स में से एक हैं।’ इसके साथ ही दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि विकी कौशल को पता है कि हर किरदार में कैसे अपनी जहीन एक्टिंग का रंग जमाना है। विक्की कौशल की एक्टिंग की भी लोगों ने खूब तारीफ की है।