हिन्दी भवन में दूर्वाक्षत का बार्षिकोत्सव एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया

by Priya Pandey
0 comment

नई दिल्ली,हिन्दी भवन (आईटीओ) में दूर्वाक्षत का बार्षिकोत्सव एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया,जिसमें मिथिलाक्षर आन्दोलन पर परिचर्चा और वरिष्ठ कवियत्री के द्वारा काव्य पाठ के साथ साथ दूर्वाक्षत मिथिलाक्षर सम्मान श्रीमति अर्चना झा अन्नू को ,एवम् बरिष्ठ प्रशिक्षक सम्मान, बिशेष सहभागिता सम्मान, तथा कवियों का सम्मान किया गयादूर्वाक्षत के संस्थापक अध्यक्ष पं कौशल झा,मुख्य अतिथि डाक्टर ललितेश मिश्र,अध्यक्ष डाक्टर कैलाश कुमार मिश्र विशिष्ट अतिथि श्री नीरज पाठक श्री अनिल झा ई मणिकांत आमारुपि प्रो. राजीव वर्मा ,श्रीमती आभा झा चौधरी जी एवम् मैथिली साहित्य जगत के गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें परिचर्चा का संचालन हेमंत झा एव कवि गोष्ठी का संचालन श्रीमती आभा झा जी ने की जबकि कवि गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती मृदुला प्रधान जी ने की। धन्यवाद ज्ञापन वीरेश्वर झा के द्वारा दिया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्लोबल संरक्षक डॉ राजीव रंजन दास जी आ अंजनी चौधरी सहित दूर्वाक्षत परिवार की सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में भव्यता के साथ मैथिल गरिमा को बनाये रखा ।
दूर्वाक्षत मिथिलाक्षर अभियान ।

About Post Author