मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। विवेक बिंद्रा की सोसायटी में पहुंचे जांच अधिकारी ने सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसायटी में पहुंचकर सिक्योरिटी गार्डों समेत अन्य लोगों से पूछताछ की। घटना से संबंधित वीडियो की भी जांच शुरू कर दी है।माना जा रहा है कि जल्द विवेक बिंद्रा से भी पुलिस फिर पूछताछ कर सकती है। कोतवाली सेक्टर-126 में गाजियाबाद के वैभव क्वात्रा ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ 14 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था, उन्होंने बताया था कि उनकी बहन यानिका का विवाह 6 नवंबर 2023 को विवेक बिंद्रा के साथ हुआ था। वह सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रहते हैं। 7 दिसंबर की रात विवेक बिंद्रा अपनी मां से झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच यानिका ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो यह बात उनके बहनोई विवेक बिंद्रा को नागवार गुजरी।
आरोप है कि विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा। उनके शरीर पर गंभीर चोट आई हैं और अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि विवेक बिंद्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच की जा रही है। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट, वीडियो फुटेज और घटना से संबंधित लोगों के बयान लेकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।