Son of Sardar 2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट टली, अब इस दिन होगी रिलीज

by Priya Pandey
0 comment

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब अगले महीने रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को 25 जुलाई को रिलीज होना था। फिल्म के मेकर्स ने नई तारीख की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। यह जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स गजब रिएक्शन दे रहे हैं।। कई यूजर्स का मानना है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म ‘सैयारा’ का सामना नहीं करना चाहती है।  ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स ने फैंस को बताया है कि फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। यह अपनी रिलीज से एक हफ्ते आगे बढ़ गई है। इस समय थिएटर में मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म ‘सैयारा’ लगी है। इस रोमांटिक ड्रामा में अहान पांडे लीड रोल में हैं। इस फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स शुरुआती दिन में ही मिल गया है। अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इस फिल्म के कारण ही अजय देवगन की फिल्म को आगे बढ़ाया गया है।

फिल्म में नजर आएगी ये स्टार कास्ट
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। फिल्म में रवि किशन, मृणाल ठाकुर, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा, चंकी पांडे के अलावा भी कई नामी कलाकार शामिल हैं।

About Post Author