Saiyaara Box Office: फिल्म ‘सैयारा’ 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल, जानिए कलेक्शन

by Priya Pandey
0 comment

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले दो हफ्तों में ऐतिहासिक कमाई करने वाली इस फिल्‍म ने तीसरे वीकेंड में एक और नया कारनामा कर दिखाया है। फिल्‍म रविवार को देश में 300 करोड़ क्‍लब में पहुंच चुकी है। यह कारनामा फिल्म ने आज सोमवार को 18वें दिन कर दिखाया है। फिल्म विदेशों में भी धमाल कर रही है और वर्ल्डवाइड यह 400 करोड़ी क्लब का हिस्सा बन चुकी है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह 300 करोड़ी फिल्मों वाली लिस्ट में नाम दर्ज करा चुकी है।फिल्म ‘सैयारा’ ने कल रविवार को 17वें दिन आठ करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, आज के शुरुआती आंकड़ो में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 300.11 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ‘सैयारा’ 300 करोड़ी कुनबे में शामिल होने वाली ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें नए सितारे हैं। वहीं, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह पांचवी फिल्म है, जो 300 करोड़ी बनी है। बता दें कि इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।

सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी दमदार तरीके से की। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये कमा लिए। यह फिल्म 50-60 करोड़ रुपये बजट में बनाई गई है। अनीत और अहान पांडे की यह डेब्यू फिल्म है।

About Post Author