अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास दिया है। बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धमाकेदार कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के चौथे दिन भी सैयारा ने बमफाड़ कलेक्शन करते हुए हर किसी को चौंका दिया है। आइए जानते हैं कि मंडे टेस्ट में सैयारा की परफॉर्मेंस कैसी रही है।सोमवार का दिन सैयारा के लिए कमाई के लिहाज से एक बड़ी अग्निपरीक्षा समान माना जा रहा था। ओपनिंग वीकेंड में धमाकेदार कारोबार करने के बाद माना जा रहा था कि सोमवार को इसके कलेक्शन में गिरावट आएगी। लेकिन सारे अनुमान और कयास सैयारा ने गलत साबित कर दिए हैं और मंडे टेस्ट में डबल डिजिट में कमाई कर कमाल कर दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सैयारा ने रिलीज के चौथे दिन 15 करोड़ के आस-पास अनुमानित कलेक्शन कर लिया है।
वीक डे के आधार पर सैयारा की कमाई का ये आंकड़ा काफी ज्यादा है। इसके साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का नेट कलेक्शन 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है। पहले दिन की कमाई 22 करोड़, दूसरे दिन की कमाई 26.25 करोड़, तीसरे दिन की कमाई 35.75 करोड़, चौथे दिन की कमाई 15 करोड़ है। कुल मिलाकर फिल्म ने अभी तक 99 करोड़ की कमाई की है। इस तरह से ओपनिंग डे से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने कमाई के मामले में प्रदर्शन करके दिखाया है। मालूम हो कि सैयारा इस साल की सबसे सफलत फिल्मों की सूची में शामिल होने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं मुनाफे के मामले में भी इस फिल्म ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।