DC vs PKBS IPL 2021: धवन की पारी राहुल की फिफ्टी पर भारी।

by MLP DESK
0 comment

IPL 2021 के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकट से हराकर अंकतालिका में दूसरे पर पहुँच गई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की तरफ से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की शानदार फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 196 रन बनाये। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 18.2 ओवर में 4 विकट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

राहुल मयंक की ओपनिंग साझेदारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी PKBS की शुरुआत अच्छी रही, मयंक और राहुल ने मिलकर पहले विकट के लिए 122 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुँचाया। के एल राहुल ने 51 गेंदों पर 61 रन वही मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 36 गेंदों में 69 रन की शानदार पारी खेली।

राहुल-मयंक की फिफ्टी पर धवन भारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की सधी हुई शुरुआत हुई, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पहले विकट के लिए 
59 रन जोड़े। DC की। जीत के हीरो रहे शिखर धवन जिन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में 92 रन की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

About Post Author