नोएडा पुलिस के एक्शन के बाद भी स्टंटबाजों पर लगाम नहीं लग पा रही है। स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कार की छत पर लेटकर एक युवक स्टंट कर रहा है। ये वीडियो थाना 24 क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कार नंबर के आधार पर 26 हजार रुपए का चालान किया है। वहीं कार की तलाश की जा रही है।
वायरल हो रहा वीडियो 19 सेकेंड का है। वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है। वीडियो में साफ है कि एक युवक कार की छत पर लेट कर स्टंट कर रही है। वो काफी देर तक कार की छत पर लेटा रहा। उसने हाथों से दोनों ओर की खिड़कियों को पकड़ रखा था। सड़क पर हैवी ट्रैफिक भी है। कार की स्पीड भी काफी है। ऐसे में जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था।
इसका वीडियो सड़क पर चल रहे एक युवक ने अपने फोन में कैद कर वायरल कर दिया। अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्लेटफॉर्म के कई यूजर्स ने पोस्ट को शेयर भी किया गया है। सोशल मीडिया पर लोग यातायात पुलिस को टैग कर कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और 26 हजार रुपए का चालान किया।
गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि जिले में स्टंटबाजी के मामलों को रोकने के लिए पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। जहां पर भी स्टंटबाजी के मामले सामने आते हैं, वहां पर तत्काल एक्शन लिया जाता है। अनिल कुमार यादव ने अपील करते हुए कहा है कि स्टंटबाजी से खुद की ही नहीं, बल्कि दूसरों की भी जान खतरे में पड़ सकती है। इसलिए लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए।

