बसपा सांसद अतुल राय की जान को बचाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी को करवाया बांदा जेल में शिफ्ट, पढ़िए हैरान कर देने वाली रिपोर्ट

by Sachin Singh Rathore
0 comment

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इस समय बांदा की जेल में बंद है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में क्यों बंद किया, इसके पीछे क्या कारण था।

इस मामले में अहम जानकारी हाथ लगी है। बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय के पत्र पर मुख्तार अंसारी को बांदा की जेल में बंद किया गया है।

दरअसल, यह खुलासा प्रयागराज के एसपी इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट के आधार पर हुआ है। उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से बसपा सांसद अतुल राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमपी-एमएलए कोर्ट में पत्र लिखकर कहा था कि, उनकी जान को मुख्तार अंसारी से खतरा है। मुख्तार अंसारी उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। अपनी जान को खतरा बताते हुए सांसद अतुल राय ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा था कि मुख्तार अंसारी को नैनी कोर्ट में शिफ्ट ना किया जाए। क्योंकि वह खुद भी नैनी कोर्ट में बंद है।

बताया जा रहा है कि अतुल गाय के इस पत्र के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से नैनी जेल की जगह बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया था। जिससे अतुल गाय की जान को खतरा साबित ना हो।

अतुल राय को क्यों है मुख्तार अंसारी से खतरा

बताया जा रहा है कि सांसद अतुल राय खुद ही मुख्तार अंसारी के आदमी थे। लेकिन किसी बात को लेकर उनका विवाद बढ़ गया और इस कारण मुख्तार अंसारी को काफी नुकसान हुआ है। सूत्रों का दावा है कि मुख्तार अंसारी और अतुल राय एक साथ ही काम करते थे। लेकिन बिगड़ने के बाद मुख्तार अंसारी को अतुल राय ने काफी नुकसान पहुंचाया। जिसकी वजह से मुख्तार अंसारी और अतुल राय में दुश्मनी हो गई। आपको बता दें कि सांसद अतुल राय इस समय नैनी जेल में एक रेप के आरोप में सजा काट रहे हैं।

About Post Author