ग्रेटर नोएडा 35 करोड़ रुपए की चोरी मामले में जिस मास्टरमाइंड की नोएडा पुलिस को थी तलाश, उसको दिल्ली पुलिस ने भेजा जेल

by Sachin Singh Rathore
0 comment

ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी सोसाइटी में 35 करोड़ रुपए की चोरी के मामले में गौतम बुद्ध नगर पुलिस जिस मास्टरमाइंड और घर के नौकर को एक महीने से तलाश कर रही थी।

दिल्ली पुलिस ने उसको 2 दिनों पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब नोएडा पुलिस 35 करोड़ रुपए की चोरी करने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली से नोएडा में लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस और दिल्ली पुलिस के बीच बातचीत हो रही है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी सोसाइटी में कुछ लोगों ने मिलकर एक फ्लैट में रखे 35 करोड़ रूपए के माल को चोरी कर लिया था। इस चोरी का मास्टरमांइड कोई और नही बल्कि फ्लैट का नौकर गोपाल था। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर फ्लैट में 35 करोड़ रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अभी तक की पुलिस की जांच में पता चला है कि गोपाल ने अपने 8 साथियों के साथ मिलकर फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें से पुलिस ने अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें से 5 आरोपियों को जमानत भी मिल गई है। फिलहाल इस मामले में इस समय 2 आरोपी की जेल की सजा काट रहे है।

एक आरोपी खुद पहुंचा था पुलिस के पास

इस मामले की जानकारी नोएडा पुलिस को तब हुई थी। जब एक आरोपी खुद ही नोएडा के सेक्टर-39 थाने में पहुंच गया था। इस आरोपी की लड़ाई चोरी किए गए 35 करोड़ रुपए के माल के बंटवारे को लेकर हुई थी। जिसके बाद यह आरोपी खुद ही नोएडा पुलिस के पास चला गया और चोरी की बात खुद ही बता दी। इस आरोपी द्वारा नोएडा पुलिस को दी गई शिकायत पर नोएडा पुलिस ने 11 जून को इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया और बाद में एक और आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया था। जिसमें से 5 आरोपियों को जमानत मिल गई है।

पुलिस ने जब इस मामले में जांच-पड़ताल की तो पता चला कि, फ्लैट के मालिक राम मणि पांडे और उसके बेटे कृष्लय पांडे ने फ्लैट में काला धन छुपाकर रखा हुआ था। जिसको चोर ले गए थे। इसलिए ही चोरी करने के बावजूद भी फ्लैट मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी थी। अब पुलिस इस चोरी के मामले में यह पहलू से अब पुलिस इस चोरी के मामले में यह पहलू से जांच कर रही है। पुलिस अभी तक चोरी करने वाले गैंग के 7 लोगों तक पहुंच चुकी है। लेकिन पुलिस की जांच अभी खत्म नहीं हुई है। पुलिस का दावा है कि, वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक इस चोरी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार ना कर ले। हालांकि अब पुलिस को मास्टरमाइंड के बारे में पता तो चल गया है। लेकिन अभी तक वो नोएडा पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस का मानना है कि गैंग और चोरी के मास्टरमाइंड और घर के नौकर गोपाल को गिरफ्तार कर पुलिस कोई अहम जानकारी जुटा और बड़ा खुलासा हो सकता है।

About Post Author