ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर वेद विहार कॉलोनी में सोमवार रात में निर्माणाधीन चार मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। मकान की चपेट में आने से पड़ोस के दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। कोई जनहानि नहीं हुई है। मकान रात में खाली था। मकान का मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया है।वेद विहार कॉलोनी में ही 100 वर्ग वर्ग के प्लाट पर चार मंजिला मकान का निर्माण चल रहा था। मकान निर्माण अंतिम चरण में था। इन दिनों मकान का प्लास्टर चल रहा था। सोमवार सवेरे तीन बजे से तेज बरसात हुई थी। रात करीब नौ बजे के करीब मकान से कड़ने की आवाज आने लगी। जिसको सुनकर आस-पास के लोग घरों से बाहर निकलकर खुले में आ गए। देखते ही देखते रात करीब एक बजे तक पूरा मकान रेत के ढेर की तरह जमीन पर गिर गया। शुक्र यह रहा कि मकान सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमींन की तरफ गिरा है। मकान के बराबर में प्रमोद और दीपक के मकान का आधा हिस्सा और दूसरी साइड के मकान का छज्जा भी चपट में आने से गिर गया है।