पंचशील ग्रींस नवरात्रा सेवक दल द्वारा रामलीला महोत्सव का आयोजन, पुलिस प्रशासन का मिला सहयोग

by Priya Pandey
0 comment

पंचशील ग्रींस नवरात्रा सेवक दल द्वारा आयोजित सातवा विशाल नवरात्र महोत्सव 2022/तीसरा रामलीला महोत्सव 2022 बड़ी ही खुशी और सुरक्षा के माहौल में हो रहा है जिसमें हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझा निर्वाह किया एक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में पंचशील ग्रींस नवरात्रा सेवक दल की पहल का स्वागत किया सारे व्यंधान माता रानी की कृपा से दूर हुए और पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।विशाल रामदरबार की रथ यात्रा ने सभी का महमोह लिया और मया के आशीर्वाद से नवमी का विशाल भंडारा विशाल तरह से ही 24 घंटे तक चला और माता का आशीर्वाद सभी पर हुआ।

आज माता का विसर्जन करके मया से समाज में व्याप्त नकारात्मकता को ज्ञान रूपी उजाले से प्रकाशमान करने में हमारी मदद की इसके लिए नवरात्रा सेवक दल सभी सदस्य की तरफ से आपका हृदय से आभार और धन्यवाद और आशा करते हैं कि सकारात्मकता की हर पहल में लोगों की जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए हमारा सहयोग दिया।राजदरबार की महमोनक झांकी का आनंद लिया। पंचशील ग्रीन के हर तरफ से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए नवरात्रा सेवक दल की ओर से श्री मनीष कुमार अवस्थी,श्री विवेक तिवारी,श्री मनीष उपाध्याय,श्री सूर्यकांत गौर,श्री,गजेंद्र भाटी,श्रीमति पूर्ति अवस्थी जी,श्रीमति मीना सिंह जी,श्रीमति तारा सिंह जी,श्री सुनैना मिश्रा जी,श्रीमति रजनी जी,श्रीमति सुमन मिश्रा जी,श्रीमति ऋतु जी,श्रीमति रेशम जी,श्रीमति वंदना जी,श्रीमति मानवी जी,श्री मति मेघाजी,श्रीमति मधुमीता जी, श्रीमति दीपिका सिंह जी,श्री रामाशीष यादव,श्री शोभित जैन,श्री सुरकांत गौर,श्री श्री अमर चतुर्वेदी जी और श्री संजीव सिंघल जी ने सहयोग किया।

About Post Author